Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNew Speed Breakers Cause Accidents on Dhanbad s Eight-Lane Road

आठ लेन सड़क पर अचानक बन गए स्पीड ब्रेकर

धनबाद में आठ लेन सड़क पर नए स्पीड ब्रेकर अचानक बनाए गए हैं, जो पुराने ब्रेकर के पीछे हैं। नए ब्रेकर पर सफेद पट्टी नहीं होने से वाहन चालकों को समस्या हो रही है, जिससे हादसे हो रहे हैं। सुरक्षा मानकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 25 Nov 2024 02:11 AM
share Share

धनबाद, वरीय संवाददाता आठ लेन सड़क पर प्रत्येक मोड़ पर अचानक नए स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं। ये स्पीड ब्रेकर पहले से बनाए गए स्पीड ब्रेकर के ठीक पीछे बनाए गए हैं। पुराने ब्रेकर में तो सफेद पट्टी लगी है, लेकिन नए बने ब्रेकर में सफेद पट्टी भी नहीं लगाई। यह निर्माण चुनाव के दौरान ही किए गए हैं।

ब्रेकर का सिंबल नहीं होने से हो रहे हादसे

रफ्तार पर लगाम लगाने और हादसों को रोकने के लिए डबल ब्रेकर बनाया गया, लेकिन इसी ब्रेकर से अब हादसे हो रहे हैं। दरअसल ब्रेकर पर सफेद पट्टी नहीं होने से दूर से वाहन चालकों को ब्रेकर नहीं दिख रहा और हादसे हो रहे हैं। 20 नवंबर को ही कुर्मीडीह मोड़ के पास ईवीएम ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जगह- जगह ब्रेकर से हर रोज हादसे हो रहे हैं।

सड़क सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं

सड़क पर अभी तक साइनेज नहीं बनाया गया है। सौ प्रतिशत स्ट्रीट लाइट भी नहीं जली। बिरसा मुंडा पार्क से आगे असर्फी अस्पताल से पहले पेट्रोल पंप के सामने ही सर्विस रोड पर हाइवा लगा रहता है, जिससे ईंधन लेकर निकलने वालों को आगे की सड़क दिखाई नहीं देती। आए दिन यहां हादसे होते हैं, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं।

जगह-जगह बना दिए गए अवैध कट

गोल बिल्डिंग से लेकर कांको मोड़ तक जगह-जगह अवैध कट खोल दिए गए हैं। ये कट ज्यादातर गोल बिल्डिंग से लेकर मेमको मोड़ तक और भूली मोड़ से लेकर कांको मोड़ तक बनाए गए हैं। इस अवैध कट से पार करने के दौरन लोग तो हादसे के शिकार होते ही है, कई बार जानवर की सड़क पर आ जाने से तेज रफ्तार वाहन इनकी चपेट में आ जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें