Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNew Facilities Planned at BBMKU Campus with 20 Crore Funding for Students

बीबीएमकेयू कैंपस में अब ऑडिटोरियम, पार्किंग व बैंक की सुविधा

धनबाद के बीबीएमकेयू मेन कैंपस भेलाटांड़ में छात्रों के लिए नए सुविधाओं का निर्माण होगा। 20 करोड़ रुपए के फंड से ऑडिटोरियम, कैंटीन, बैंक और पार्किंग जैसी सुविधाएं बनाई जाएंगी। इसके अलावा, बीएसके मैथन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 22 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
बीबीएमकेयू कैंपस में अब ऑडिटोरियम, पार्किंग व बैंक की सुविधा

धनबाद, मुख्य संवाददाता आने वाले समय में सबकुछ ठीक रहा तो बीबीएमकेयू मेन कैंपस भेलाटांड़ में छात्रों को कई सविधाएं मिलेंगी। कैंपस में छात्रों के लिए ऑडिटोरियम, कैंटीन, बैंक बिल्डिंग व पावर हाउस का निर्माण होगा। रूसा की ओर से 20 करोड़ रुपए का फंड मिला है। उसी फंड से इन भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में पीपीआर (प्री प्लान रिपोर्ट) पर चर्चा शुरू हो गई है। सीसीडीसी प्रो. आरके तिवारी, रूसा को-ऑर्डिनेटर डॉ संजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए काम में जुट गए हैं।

विश्वविद्यालय कैंपस में अब तक पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल पर पार्किंग बनायी जाएगी। उसके ऊपरी तल्ले पर एक हजार क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। एक अन्य भवन कैंटीन के लिए होगा। उसी के ऊपरी तल्ले पर गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा। वहीं एकेडमिक ब्लॉक के पिछले हिस्से में बैंक के लिए भी भवन बनाया जाएगा। बैंक का भवन इस प्रकार से बनाया जाएगा कि इसका एक दरवाजा बाहर भी होगा ताकि आसपास के लोग भी बैंक का उपयोग कर सकें। जल्द ही डीपीआर की कवायद शुरू होगी।

--

बीएसके मैथन में 8.49 करोड़ से बनेगा स्टूडेंट रिसर्च सेंटर

बीएसके कॉलेज मैथन में भी विभिन्न निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए रूसा (पीएम उषा) के तहत 8.49 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है। उक्त राशि से कॉलेज कैंपस में स्टूडेंट रिसर्च सेंटर बनेगा। इसके लिए भूमि पूजन हो गया है। संभावना है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें