अधिवक्ता जया बनीं गोविंदपुर लायंस क्लब की अध्यक्ष
गोविंदपुर में होटल मधुबन में लायंस क्लब की बैठक हुई। अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन किया गया। वरीय अधिवक्ता जया कुमार को अध्यक्ष, राजेश जायसवाल और अनूप सारिया को उपाध्यक्ष...

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। होटल मधुबन में रविवार को लायंस क्लब गोविंदपुर की अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें जिसमें वर्ष 2025-26 सत्र के लिए नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें वरीय अधिवक्ता जया कुमार अध्यक्ष, राजेश जायसवाल, अनूप सारिया व कैलाश दुदानी उपाध्यक्ष, सपना कुमारी लिखमानिया सचिव, सुरेन्द्र कुमार राय संयुक्त सचिव, संतोष सोनी कोषाध्यक्ष, कुमार कांत जायसवाल संयुक्त कोषाध्यक्ष, मोहसिन टैमर एवं रितेश शर्मा तेल ट्विस्टर के साथ ही एमएल शर्मा, डॉ. यूएल विश्वकर्मा, सुरेश सरिया, प्रशांत सिंह व राकेश कुमार को प्रथम वर्ष के लिए तथा कमल अग्रवाल, एलएन सेन, अनुराग प्रदीप, रोशन अग्रवाल, डॉ. शशि भूषण सिंह व आनंद कुमार प्रसाद को द्वितीय वर्ष के लिए निर्देशक मंडल में शामिल किए गए।
आरपी सारिया तथा शंभूनाथ अग्रवाल अस्थाई आमंत्रित निदेशक, रोशन कुमार अग्रवाल नामित चेयरपर्सन, अनुराग प्रदीप एलसीआईएफ समन्वयक, ईसा समीम सेवा चेयरपर्सन, सतीश सरिया सदस्यता चेयरपर्सन, डॉ. यूएल विश्वकर्मा लीडरशिप चेयरपर्सन, एजाज अहमद मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन एवं पवन लोधा पर्यावरण चेयरपर्सन चुने गए। नई टीम एक जुलाई को कार्यभार संभालेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।