टाटा डीएवी स्कूल में शुरू हुआ बस सेवा
जोड़ापोखर प्रतिनिधि जामाडोबा टाटा डीएवी स्कूल में सोमवार से बस सेवा शुरू की गई है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह बस सेवा झरिया के कतरास मोड़ से लेकर बन

जोड़ापोखर। जामाडोबा टाटा डीएवी स्कूल में सोमवार से बस सेवा शुरू की गई है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार यह बस सेवा झरिया के कतरास मोड़ से लेकर बनियाहिर-फुसबंगला-जामाडोबा बाजार होते हुए स्कूल पहुंचेगी। एक दूसरी बस पाथरडीह से होते हुए डिनोबली मोड़, डिगवाडीह, जेलगोड़ा, जोड़ापोखर थाना मोड़, रॉयल स्कूल मोड़, टाटा जीएम ऑफिस के रास्ते स्कूल जाएगी। इस बस सेवा की महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑटो या अन्य छोटे वाहनों की तुलना में सुरक्षा व प्रदूषण मानकों के अनुसार संचालित हो रही है। ऊपर से किराया भी कम है। स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब के साथ गुणवत्तापूर्ण, अनुशासित, स्वच्छ और प्रेरणादायक वातावरण में शिक्षा के लिए समर्पित इस विद्यालय में अब बस सेवा शुरू होने से अभिवावकों में हर्ष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।