2025 में कई नए सीएमडी व निदेशक संभालेंगे कोल कंपनियों की कमान
धनबाद में कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों में 2025 में सीएमडी और निदेशक के पदों के लिए नए चेहरे आएंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने कई वैकेंसी जारी की हैं। एसईसीएल का नया सीएमडी चयनित हो चुका है और बीसीसीएल...
धनबाद। कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों में 2025 में सीएमडी और निदेशक के रूप में कई नए चेहरे योगदान देंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने कई पदों के लिए वैकेंसी जारी की है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के सीएमडी का चयन हो गया है। बीसीसीएल सीएमडी की वैकेंसी जारी हो गई है। आवेदन की तिथि खत्म हो गई है। संभव है कि फरवरी व मार्च तक बीसीसीएल सीएमडी के लिए साक्षात्कार हो। मालूम हो कि कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल के डीटी हरीश दुहान साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एसइसीएल) के नए सीएमडी होंगे। पीईएसबी पैनल द्वारा लिए गए साक्षात्कार में उनका चयन हुआ है। एसईसीएल के वर्तमान सीएमडी पीएस मिश्रा 31 जनवरी-2025 को सेवानिवृत्त होंगे। कोल इंडिया के निदेशक व्यवसाय विकास के लिए भी वैकेंसी है। इसके अलावा महानदी कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक, बीसीसीएल में निदेशक वित्त, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में निदेशक तकनीक तथा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में भी निदेशक तकनीक के लिए वैकेंसी है। यानी कोल इंडिया एवं अनुशंगी कंपनियों में नए साल में बोर्ड स्तर के कई नए चेहरे योगदान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।