Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNetaji Express to Operate with LHB Coaches from Howrah Starting July 14
कालका मेल 14 जुलाई से एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी
धनबाद से हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस 14 जुलाई से और 16 जुलाई से एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी। ट्रेन में सात स्लीपर, चार थर्ड एसी, तीन सेकंड एसी, एक फर्स्ट एसी और चार जनरल बोगियां होंगी।
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 6 May 2025 05:52 AM

धनबाद 14 जुलाई से हावड़ा से और 16 जुलाई से कालका से हावड़ा-कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी। ट्रेन में सात स्लीपर, चार थर्ड एसी, तीन सेकंड एसी, एक फर्स्ट एसी के साथ चार जनरल बोगियां होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।