यूपीएस से ओपीएस की दूरी अब ज्यादा नहीं: ईसीआरकेयू
धनबाद में एआईआरएफ के नेतृत्व में नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) को खत्म कर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग की जा रही है। पिछले 15 वर्षों से चल रहे इस आंदोलन में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) का समर्थन...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) और एनपीएस के विकल्प के रूप में लाए गए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) अब ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) से ज्यादा दूर नहीं। एनपीएस खत्म कर पेंशन की गारंटी के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन एआईआरएफ के नेतृत्व में पिछले 15 वर्षों से चल रहा था। फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने 32 श्रमिक यूनियन को मिलाकर पेंशन की लड़ाई लड़ी। संघर्ष के कारण ही यूपीएस का उपहार मिला। उक्त बातें ईसीआरकेयू के शाखा दो कार्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में केंद्रीय अपर महामंत्री जियाउद्दीन ने कहीं। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू की प्रकृति ही संघर्ष की रही है। अबतक जो भी सुविधाएं और अधिकार वर्तमान में रेलकर्मियों को मिल रहे हैं, वे एआईआरएफ के आंदोलन और संघर्ष का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि यूपीएस के प्रावधान की संपूर्ण जानकारी तबतक स्पष्ट नहीं होती जबतक कि सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता। इसके बाद ही संगठन उसका विश्लेषण करेगा और जो कमी-खामी है उसके लिए आंदोलन जारी रखा जाएगा। एआईआरएफ ही ओपीएस दिलवाने का काम करेगी। मौके पर शाख दो के अध्यक्ष एनके खवास, एके दा, उपेंद्र मंडल, प्रशांत बनर्जी, जितेंद्र साव, अजय सिंह, दिलीप कुमार, सीएस प्रसाद, सुरेंद्र चौहान, पिंटू नंदन, आरएन विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, भानु, रवींद्र रवानी, आजाद, अजीत, राजीव कुमार, शिव कुमार, रीतलाल गोप, प्रदीप्तो सिन्हा व कौशल कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।