20 मई को घोषित राष्ट्र व्यापी हड़ताल को सफल बनाने के संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन
अलकडीहा, प्रतिनिधि। संयुक्त मोर्चा का 20 मईको घोषित एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सोमवार को बस्ताकोला क्षेत्र के कुइंया ज

अलकडीहा। संयुक्त मोर्चा का 20 मई को घोषित राष्ट्रव्यापी श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सोमवार को बस्ताकोला क्षेत्र के कुइंया जीरो सीम खदान के समीप प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आजीविका, देश के संघीय ढांचे को तहस-नहस करने, जीने का अधिकार, श्रम कानून से छेड़छाड़ करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाना है। कहा कि मजदूरों के लिए 44 श्रम कोड को समाप्त कर केंद्र की सरकार मात्र चार श्रम कोड ही रखने जा रही है। जिसका मतलब साफ है कि आप धरना, प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे, अपने अधिकार नहीं मांग सकेंगे। मौके पर राकेश सिन्हा, भगवान प्रसाद नोनिया, देवरंजन दास, सुभाष महतो, कैलाशनाथ सिंह, दिनेश मिश्रा, तूफान सिंह, निरंजन कुमार, नगेन्द्र, सहदेव खान, नवल मुंडा आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।