बीआईटी सिन्दरी में राष्ट्रीय संगोष्ठी स्मार्ट और सतत विनिर्माण इंडस्ट्री 4.0 संपन्न
सिंदरी, प्रतिनिधि।सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी के उत्पादन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी स्मार्ट और सतत विनिर्मा

सिंदरी। बीआईटी सिंदरी के उत्पादन व औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी स्मार्ट व सतत विनिर्माण इंडस्ट्री 4.0 का गुरुवार को तकनीकी व्याख्यानों व शोध पत्र प्रस्तुतिकरण के साथ संपन्न हुआ। पहले सत्र के तकनीकी वक्ता डॉ. मधुमती भट्टाचार्य, सहायक प्रोफेसर ईंधन खनिज व धातुकर्म अभियांत्रिकी विभाग आईएसएम धनबाद रही। उन्होंने सतत निर्माण व मरम्मत के लिए सॉलिड स्टेट वेल्डिंग विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रोफेसर विनय शर्मा उत्पादन व औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग बीआईटी मेसरा ने रैपिड मैन्युफैक्चरिंग प्रणालियों में डिजिटल ट्विन तकनीक के कार्यान्वयन की रूप रेखा प्रस्तुत किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. प्रकाश कुमार ने वर्तमान व भविष्य के मैनुफैक्चरिंग में इसे काफी उपयोगी बताया।
कार्यक्रम का समापन संगोष्ठी समन्वयक डॉ. सुमंत मुखर्जी ने वक्ताओं को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।