पूर्व मंत्री आबो देवी राजश्रसंघ की बनी अध्यक्ष, अवधेश महामंत्री
जोरापोखर में राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ की बैठक हुई, जिसमें बीसीसीएल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री आबो देवी को संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अन्य पदाधिकारियों में सुनील सिंह, गंगा...

जोरापोखर, प्रतिनिधि। जामाडोबा शास्त्री नगर स्थित राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ कार्यालय में गुरुवार को संघ के सामान्य समिति की बैठक हुई। जिसमें बीसीसीएल के विभिन्न एरिया एवं कोलियरियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की शुरूआत पूर्व मंत्री आबो देवी ने दीप जलाकर व शहीद श्रमिकों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर किया। निर्वाचन पदाधिकारी काशीनाथ प्रसाद के नेतृत्व में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन में कार्यकारिणी कमेटी का निर्वाचन हुआ । जिसमें पूर्व मंत्री आबो देवी को संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया । सुनील सिंह एंव गंगा सिंह उपाध्यक्ष, गनौरी मिस्त्री कार्यकारी अध्यक्ष, अवधेश कुमार महामंत्री, उदय शर्मा संयुक्त महामंत्री, कामेश्वर सिंह सचिव, रामानंद प्रसाद कोषाध्यक्ष एवं शंकर सिंह कार्यालय प्रभारी सहित कार्य समिति के 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किए गए । इस मौके पर 15 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर पूर्व मंत्री आबो देवी, अवधेश कुमार, सुनील सिंह, उदय शर्मा, सुमेश कुमार, कामेश्वर सिंह, रंजीत यादव उर्फ गुड्डू, सुदेशना बाउरी, मो. अनीश, मदन तांती, दिवाकर, संजय गिरी, राजीव रंजन, रामउग्रह शर्मा, देवेन्द्र यादव, फैजान करीम, विनोद यादव, बबलू यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।