Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादNational Grid and DVC 39 s line closed hours of power failure in the city

नेशनल ग्रिड व डीवीसी की लाइन बंद, शहर में घंटों बिजली गुल

आधे शहर में शनिवार को पांच घंटे बिजली नहीं रही। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली सुबह 10 बजे गुल हुई, जो दोपहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 16 May 2021 03:51 AM
share Share

धनबाद संवाददाता

आधे शहर में शनिवार को पांच घंटे बिजली नहीं रही। इससे लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली सुबह 10 बजे गुल हुई, जो दोपहर तीन बजे के बाद बहाल हुई। इसके बाद देर शाम तक जब कभी 25-30 मिनट तक बिजली का आना-जाना लगा रहा।

विभाग का कहना है कि डीवीसी पुटकी ग्रिड में तकनीकी खराबी आ गयी थी। इससे पुटकी, मनईटांड़, भूली, गोधर पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बाधित की। शहर के बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड़, बिनोद नगर, बरमसिया, गांधी नगर, धनसार, मटकुरिया, पूजा टॉकिज, वासेपुर, भूली सहित अन्य इलाके में घोर बिजली संकट उत्पन्न हो गया। इसके अलावा दुमका ट्रांसमिशन विभाग ने गोविंदपुर (कांड्रा) ग्रिड की लाइन बंद कर मेंटेनेंस वर्क किया। इस कारण धैया, काशीटांड़, आमाघाटा, हीरापुर, लोधरिया पावर सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी, जय प्रकाश, धैया, राहड़गोड़ा, बरटांड़, बेकारबांध, पुलिस लाइन सहित आसपास इलाके में बिजली नहीं रही। एसडीओ इरफान खान का कहना है कि नेशनल ग्रिड की बिजली दुमका ट्रांसमिशन विभाग से ही बिजली काट दी गयी। इसको लेकर क्षेत्र में बिजली संकट उत्पन्न हुआ। दोपहर तीन बजे पानी पड़ने से भी थोड़ी देर तक बिजली आपूर्ति बाधित की गयी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें