केटीएमपीएल ने 31 ग्रामीणों को दिलाया मशरूम खेती का प्रशिक्षण
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि सेल के टासरा प्रोजेक्ट में कार्यरत एमडीओ केटीएमपीएल की ओर से शुक्रवार को सरिसाकुंडी प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय म
सिंदरी। सेल के टासरा प्रोजेक्ट में कार्यरत एमडीओ केटीएमपीएल की ओर से शुक्रवार को सरिसाकुंडी प्राथमिक विद्यालय में दो दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में कालीपुर, आसनबनी और सरिसाकुंडी के 31 ग्रामीणों ने भाग लिया। प्रशिक्षण देने के लिए कोलकाता से आए आचिंतो कुमार नसरक ने मशरुम के विभिन प्रणालियों के बारे में विस्तार पूर्वक बतला गया। आचिंतो मशरूम उत्पादन के विशेषज्ञ हैं और उनके द्वारा विभिन्न एनजीओ तथा ग्रामीणों हेतू अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया जा चुका है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन उन्होंने खाने योग्य एवं जहरीले मशरूम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दूसरे दिन मशरूम खेती में सावधानी मशरूम खेती संबंधी भ्रांतियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं के बीच मशरूम बीज वितरण किया गया। शिविर में सीएसआर विभाग के अमितेश चंद्र, मेघा मिश्रा, रूपा कुमारी, बिरेंद्र कुमार सिंह, अभिजीत मिश्रा, लीला कुमारी शामिल थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।