बिना मुआवजा व नियोजन के रैयतों की जमीन पर आउटसोर्सिंग कंपनी कार्य न करें : चंद्रप्रकाश
कतरास में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बीसीसीएल जीएम जीसी साहा से रैयत विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक रैयतों को मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक कंपनी का कोई निर्माण...
कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र संख्या तीन के जीएम कार्यालय में मंगलवार को रैयत विस्थापितों को मुआवजा एवं स्थानीय को नियोजन देने के मुद्दे पर सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने बीसीसीएल के जीएम जीसी साहा के साथ वार्ता की। सांसद ने चेतावनी देते हुए जीएम जीसी साहा से कहा कि आस पास के रैयतों की जमीन का पूर्ण ब्यौरा लेकर मुआवजा और नौकरी देने की प्रक्रिया को पहले शुरू करें। सांसद ने कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा जब तक खरखरी, ब्राह्मणडीहा बस्ती, धर्माबांध, बाबुडीह, सूर्याडीह बस्ती के रैयतों को मुआवजा और नियोजन नहीं दिया जाएगा, तब तक उसकी जमीन पर चहारदीवारी का काम नहीं किया जाए। इससे पूर्व खरखरी बाजार स्थित आवासीय कार्यालय में सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बीसीसीएल के जीएम जीसी साहा ने कहा कि कंपनी केवल अपनी जमीन पर कार्य कर रही है। रैयतों की जमीन पर काम करने के लिए सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। वार्ता में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी, शेखर सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली, किरण महतो, मनीष सिंह, मुखिया कुन्दन रजक, विजय शर्मा, सुभाष सिंह, बीजू साव, समीर गयाली, आदित्य गयाली, गौर सिंह, शेख डब्लू, माला देवी, कल्याणी देवी शोभा देवी, किरण देवी, राजू सिंह, प्रेम कुमार तिवारी, आशीष तिवारी, गौतम गोप, अमरेन्द्र कुमार, चंडी गयाली, शेख डॉक्टर, शेख संटू, किशोर नापित, शेख मनीर, लक्ष्मन गोप, श्याम किशोर, नवदीप गुप्ता, मिथुन शर्मा, सुरेश शर्मा, जितन नापित, नरेश महतो, शेख आसिफ, पवन कुमार, विकाश सरकार, राजेश तिवारी, अजय पासवान, शंकर पासवान, कौशल किशोर महतो उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।