Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMoney sent to SMC account instead of SMDC

एसएमडीसी के बदले एसएमसी खाते में भेजा पैसा

जिले के कई उत्क्रमित हाई स्कूलों के बैंक खाते में अनुदान का पैसा नहीं भेजकर मध्य विद्यालयों के एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) में भेज दिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 14 Oct 2020 03:27 AM
share Share
Follow Us on

जिले के कई उत्क्रमित हाई स्कूलों के बैंक खाते में अनुदान का पैसा नहीं भेजकर मध्य विद्यालयों के एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) में भेज दिया गया है। उत्क्रमित विद्यालयों की एसएमसी (स्कूल मेनेजमेंट एंड डेवलेपमेंट कमेटी) के खाते में पैसा नहीं भेजा गया है। मंगलवार को बलियापुर व तोपचांची के उत्क्रमित हाई स्कूलों व मर्जर (दो स्कूल को मिलाकर एक करना) स्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक डीईओ प्रबला खेस ने की। यह पाया गया कि बलियापुर के सभी उत्क्रमित हाईस्कूलों में एसएमसी के खाते में पैसा भेजा गया है। तोपचांची में आधे-आधे एसएमसी व एसएमडीसी के खाते में पैसा गया है। डीईओ प्रबला खेस ने इस मामले में जिला समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। डीईओ प्रखंडवार उत्क्रमित स्कूलों व मर्जर स्कूलों के हेडमास्टरों के साथ नियमित बैठक कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें