एसएमडीसी के बदले एसएमसी खाते में भेजा पैसा
जिले के कई उत्क्रमित हाई स्कूलों के बैंक खाते में अनुदान का पैसा नहीं भेजकर मध्य विद्यालयों के एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) में भेज दिया गया...
जिले के कई उत्क्रमित हाई स्कूलों के बैंक खाते में अनुदान का पैसा नहीं भेजकर मध्य विद्यालयों के एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) में भेज दिया गया है। उत्क्रमित विद्यालयों की एसएमसी (स्कूल मेनेजमेंट एंड डेवलेपमेंट कमेटी) के खाते में पैसा नहीं भेजा गया है। मंगलवार को बलियापुर व तोपचांची के उत्क्रमित हाई स्कूलों व मर्जर (दो स्कूल को मिलाकर एक करना) स्कूलों के हेडमास्टरों की बैठक डीईओ प्रबला खेस ने की। यह पाया गया कि बलियापुर के सभी उत्क्रमित हाईस्कूलों में एसएमसी के खाते में पैसा भेजा गया है। तोपचांची में आधे-आधे एसएमसी व एसएमडीसी के खाते में पैसा गया है। डीईओ प्रबला खेस ने इस मामले में जिला समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। डीईओ प्रखंडवार उत्क्रमित स्कूलों व मर्जर स्कूलों के हेडमास्टरों के साथ नियमित बैठक कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।