चुनाव लड़ रहे मोबिन ने मुख्यमंत्री के समक्ष झामुमो का दामन थामा
गोविंदपुर के पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी ने बुधवार को बलियापुर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेते हुए महागठबंधन के...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना अंतर्गत लाहरडीह गांव निवासी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी पूर्व मुखिया मोबिन अंसारी ने बुधवार को बलियापुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली और महागठबंधन के प्रत्याशी बबलू महतो को समर्थन देने की घोषणा कर दी। मोबिन अंसारी ने कहा कि झारखंड का विकास हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही संभव है। उनके पिता शिबू सोरेन के आंदोलन के चलते ही झारखंड अलग हुआ है। इसलिए अब वह झामुुमो की राजनीति करेंगे। मुख्यमंत्री ने पार्टी का दुपट्टा पहना कर मोबिन अंसारी का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।