पुराना बाजार में कंप्यूटर कारोबारी से मोबाइल झपटने का प्रयास
धनबाद में कंप्यूटर कारोबारी निरंजन लाल अग्रवाल के साथ मोबाइल झपटने का प्रयास हुआ। घटना रविवार की रात 10:15 बजे हुई, जब निरंजन ने अपराधी का पीछा किया। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस...

धनबाद, मुख्य संवाददाता पुराना बाजार रतनजी रोड निवासी कंप्यूटर कारोबारी निरंजन लाल अग्रवाल से रविवार की रात मोबाइल झपटने का प्रयास किया गया। छीना-झपटी के दौरान मोबाइल गिर गया और अपराधी वहां से भागने लगा। निरंजन ने झपट्टा मारने वाले का स्टेशन के दक्षिणी छोर सड़क तक पीछा भी किया। निरंजन लाल ने मामले की जानकारी बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को दी। सोमवार की सुबह में प्रवीण कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। निरंजन के दफ्तर और घर के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद हुई है। निरंजन ने बताया कि घटना रात सवा 10 बजे की है। कैमरे के अवलोकन से पता चला कि आरोपी पहले से रेकी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी कोल इंडिया की माइंस में बायोमीट्रिक्स लगाने के साथ-साथ कोल इंडिया में कंप्यूटर सर्वर व आईटी के अन्य सामानों की सप्लाई करती है। उनसे मोबाइल छीनने की बात समझ नहीं आ रही है। हो सकता है कि अपराधी की मंशा कुछ और हो। उन्होंने स्टेशन रोड तक उस लड़के का पीछा किया। रास्ते में एक लड़के से पूछने पर उसने बदमाश के गलत दिशा में भागने की जानकारी दी। पुलिस सभी विषयों पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।