Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMLA Chandradev Mahto Raises Road Issues in Surunga Pradhan Khanta and Karamatand
विधायक चंद्रदेव ने विस में उठाए सुरूंगा में रास्ता की समस्या का मामला
बलियापुर के विधायक चंद्रदेव महतो ने विधानसभा में सुरुंगा, प्रधानखंता और करमाटांड़ में रास्ते की समस्याओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा घेराबंदी के कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 5 March 2025 04:32 AM

बलियापुर। विधायक चंद्रदेव महतो ने मंगलवार को विधानसभा में सुरूंगा लाइनपार, प्रधानखंता व करमाटांड़ में रास्ता की समस्या का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सुरूंगा, प्रधानखंता व करमाटांड़ के पास रेलवे की ओर से घेराबंदी की जा रही है। इससे सुरूंगा, प्रधानखंता व करमाटांड़ के ग्रामीणों के समक्ष रास्ता की समस्या उत्पन्न हो गई है। उक्त गांवों के ग्रामीण लाइन पार कर बगल के गांवों में जाते हैं। विधायक ने सरकार से सुरूंगा, प्रधानखंता व करमाटांड़ के पास जनहित के मद्देनजर रेलव ओवरब्रिज या फिर अंडरपास निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।