Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादMithun Chakraborty Proud of Indigenous Identity Through Role in Mrigaya

घिनुआ के किरदार से मुझे आदिवासी की पहचान मिली : मिथुन

धनबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह घिनुआ के किरदार के माध्यम से आदिवासी पहचान से जुड़े हैं। उन्होंने झारखंड में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद जताई और गैर कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 13 Nov 2024 01:43 AM
share Share

धनबाद। विशेष संवाददाता जन्म से बंगाली हूं लेकिन घिनुआ के किरदार से मुझे आदिवासी की पहचान मिली। घिनुआ के माध्यम से स्वयं को आदिवासी बहुल झारखंड से जुड़ा पाता हूं। इसपर मुझे गर्व है। आदिवासी समाज पर गर्व है। इसलिए आदिवासी हितों के प्रति गंभीर भी हूं। फिल्म मृगया में जबसे घिनुआ का किरदार किया तब से मेरे अंदर एक आदिवासी जीवंत है। यह बात सिने अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने मंगलवार को धनबाद में प्रेस कांफ्रेंस में कही। घिनुआ के बहाने मिथुन ने झारखंड विधान सभा में एक चुनावी मुद्दे को भी उठाने की कोशिश की।

मालूम हो अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली फिल्म मृगया है। ‘मृगया वर्ष 1976 में बनीं और मृणाल सेन की यह पहली रंगीन फिल्म भी है। यह फिल्म एक ऐसी कथा है, जिसमें संथाल आदिवासियों का शोषण, उस पर ढाए जा रहे जुल्म, क्रूर महाजनी व्यवस्था और इन सबके बीच इससे टकराने का जज्बा इसके केंद्र में है।

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वे राजनीति नहीं करते। मनुष्यनीति में विश्वास है। इसलिए आज भी अपने आप को नेता नहीं,अभिनेता ही मानता हूं। भाजपा अच्छी और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। भाजपा से जुड़ा हूं इसलिए भाजपा के लिए काम करता हूं। झारखंड में कई जगह गया। सभा की,लोगों से मिला। झारखंड में परिवर्तन का लहर है। झारखंड में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। लोग भाजपा को साथ दें यह अपील करता हूं। बंगाल के भावी सीएम संबंधी सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं। वैसे भी भाजपा किसी को पहले सीएम प्रोजेक्ट नहीं करती। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक अग्निमित्रा पाल, धनबाद भाजपा के बीरू हांसदा,मिल्टन पार्थ सारथी, रंजीत शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

कानूनी आए हैं तो ठीक,गैर कानूनी तो घुसपैठिया

धनबाद। मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा के सबसे बड़े इश्यू घुसपैठ पर कहा कि सीधी सी बात है जो लीगली आए हैं,चाहे कोई भी हो वह ठीक है। गैर कानूनी तरीके से आने वाले घुसपैठिया ही कहलाएंगे। जो गैर कानूनी आए हैं,उनके खिलाफ कानूनी सम्मत कार्रवाई होगी। एक सवाल के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के लोगों ने भाजपा समर्थकों को वोट नहीं देने दिया। लोग अपनी इच्छानुसार वोट दे पाते तो पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती।

किसी कम्युनिटी के खिलाफ नहीं बोला,माफी क्यों मांगें

धनबाद। बंगाल में भड़काऊ भाषण देने के मामले में सफाई देते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि आज तक किसी कम्युनिटी के खिलाफ कोई बात नहीं कही है। मेरे जिस भाषण को सांप्रदायिक या विवादास्पद बताया जा रहा है वह राजनीति प्रेरित है। भाषण में मुसलमान का जिक्र तक नहीं। टुकड़-टुकड़े में मेरे स्पीच का वीडियो चलाया जा रहा है। इशारों में उन्होंने बंगाल सरकार परदुर्भावना से प्रेरित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो बात कही नहीं उसके लिए माफी क्यों मांगें और किससे मांगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें