चेन्नई से लापता युवक 12 दिन बार घर लौटा
कहा, नशाखुरानी गिरोह ने चाय में दवा डाल पिला दी थी दो दिन बार होश
पुटकी, प्रतिनिधि । चेन्नई से 25 नवंबर को धनबाद अपने घर लौटने के क्रम में लापता हुआ युवक 12 दिनों बाद गोपालिचक सकुशल लौट गया है। घर लौटने के बाद निजाम उर्फ गोरका ने बताया कि वह 25 नवंबर को धनबाद लौटने के लिए ट्रेन के चढ़ने के बाद नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया था। गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशे की दवा मिला पिला दी थी। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। होश आने पर दो दिन बाद अपने को समंदर के किनारे मछुआरों के बीच पाया। सारा सामान व पैसा गायब थे। वहां से ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा। पास में पैसे रही थे उसी दौरान गोरखपुर के एक व्यक्ति ने कपड़ा व ट्रेन का टिकट व पैसा दिया। जिसकी मदद से शनिवार सुबह वह पुटकी थाना क्षेत्र के गोपालीचक अपने घर पहुंचा। सनद रहे युवक की मां रूबेदा खातून ने पुटकी थाना में लिखित आवेदन देकर अपने बेटे की खोजबीन की गुहार लगाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।