लापता पुत्र की तलाश के लिए मां ने लगाई गुहार
पुटकी के निवासी निजाम मियां चेन्नई में नौकरी करने के बाद 24 नवंबर को घर लौटते समय लापता हो गए हैं। उनकी माँ ने पुलिस को सूचना दी है कि बेटा फोन पर अंतिम बार घर लौटने की बात कहकर संपर्क में था, लेकिन...
पुटकी, प्रतिनिधि । नौकरी करने चेन्नई गया युवक निजाम मियां वहां से घर लौटने के दौरान रास्ते से लापता हो गया है। युवक चेन्नई से पुटकी 2 नंबर स्थित अपने घर के लिए 24 नवंबर को चला था। युवक छह दिनों तक जब पुटकी नहीं पहुंचा तब लापता होने की सूचना उसकी मां ने पुलिस को दी और तलाश करने की गुहार लगाई है। धनबाद नही पंहुचने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए उसकी मां रुबेदा खातून पुटकी पुलिस को दिए गए आवेदन में लिखा है कि गोपालीचक के एक व्यक्ति की मदद से मेरा पुत्र निजाम उर्फ गोरका मियां को तीन माह पूर्व नौकरी करने चेन्नई स्थित आदर्श इंटरप्राइजेज में काम करने गया था। रुबेदा ने बताया कि 24 नवंबर को पुत्र ने फोन पर बताया कि पैकिंग हो गई है घर के लिए निकल रहा हूं। यही अंतिम बातचीत हुई, उसके बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।