Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादMassive Water Leak Disrupts Traffic on NH2 Near Nirsa

पाईप लिकेज से लाखों लीटर पानी बर्बाद

निरसा में रामकलानी एनएच टू रोड के पास गुरुवार को मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन में अचानक लिकेज हो गया। इससे लाखों गैलेन पानी बर्बाद हुआ और एनएच टू पर आवागमन प्रभावित हुआ। ग्रामीणों ने समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 9 Nov 2024 01:46 AM
share Share

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा रामकलानी एनएच टू रोड के पास आमडंगाल पेट्रोल पंप के विपरीत कोलकाता लेन में गुरुवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना का राइजिंग पाइप में अचानक लिकेज हो गया। जिससे लाखों गैलेन पानी बर्बाद हो गया। पाइपलाइन लिकेज के बाद करीब 50-60 फीट ऊपर तक पानी का फब्बारा एनएच टू के आवागमन को प्रभावित कर दिया। बड़े वाहन व कार किसी तरह पार हो रहे थे, लेकिन बाइक सवार व ऑटो सवार लोगों को पानी में भींगने के बाद ही आगे बढ़ पा रहे थे। वहीं लीकेज प्वाइंट के समीप बिजली विभाग का हाईटेंशन तार भी है। आवागमन में हो रही परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने पत्थर रख पानी के फब्बारा को बंद कर दिया है। परंतु लीकेज हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें