Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMassive Traffic Jam Continues for Fourth Day in Govindpur Disrupts Daily Life

चौथे दिन भी गोविंदपुर जीटी रोड पर रहा महाजाम, कई एंबुलेंस भी फंसी रही

गोविंदपुर जीटी रोड पर चौथे दिन भी महाजाम बना रहा। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 Feb 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
चौथे दिन भी गोविंदपुर जीटी रोड पर रहा महाजाम, कई एंबुलेंस भी फंसी रही

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर जीटी रोड पर गुरुवार को भी लगातार चौथे दिन महाजाम रहा। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त दिखा। सड़क के दोनों लेन पर रतनपुर से कौआबांध तक दिन भर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित रहा। जाम के कारण लोगों का सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है। आज भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी सड़क जाम से परेशान रहे। प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका पहुंचाने में भी दंडाधिकारियों की भारी फजीहत हुई। सड़क जाम के कारण कई दुकानों में आज भी ए भी खरीदार नहीं आएं। जाम के कारण धनबाद से मरीज लेकर बंगाल की ओर जाने वाली कई एंबुलेंस भी गोविंदपुर बाजार में फंसी रही। जिससे मरीज व उनके परिजन काफी परेशान रहे। आश्चर्य यह कि जाम से मुक्ति दिलाने की दिशा में किसी भी तरह की प्रशासनिक पहल नहीं की जा रही है। उपायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की विशेष बैठक का भी कोई नतीजा नहीं निकला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें