Massive Torch Rally in Dhanbad to Remember Victims of Terror Attack in Pahalgam पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में मशाल जुलूस, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMassive Torch Rally in Dhanbad to Remember Victims of Terror Attack in Pahalgam

पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में मशाल जुलूस

धनबाद में सोमवार को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में मशाल जुलूस निकाला गया। एकल अभियान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में युवा शामिल हुए। सभी पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 29 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमला के विरोध में मशाल जुलूस

धनबाद, विशेष संवाददाता कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला में मारे गए लोगों की याद में सोमवार को मशाल जुलूस निकाला गया। श्रद्धांजलि दी गई। इसका आयोजन एकल अभियान की ओर से किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। सभी सिटी सेंटर चौराहे पर जुटे। यहां से हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर रणधीर वर्मा चौक तक मार्च किया। सभी पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे। रणधीर वर्मा चौक पर पाकिस्तानी सेना के जनरल आसिम मुनीर का पुतला फूंका गया। आतंकी हमला में मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

एकल अभियान के पूर्वी प्रभाग-बी के अध्यक्ष रवीन्द्र ओझा ने कहा कि हर भारतीय का खून खौल रहा है। यह इतिहास व वर्तमान से भविष्य के लिए सीखने का समय है। देश शक्तिशाली है, यह दिखाने का समय आ गया है, लड़ाई संप्रदायों की नहीं, धर्म और अधर्म की है। कार्यक्रम में धनबाद के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।