छापामारी में 40 टन अवैध कोयला हुआ जब्त
बाघमारा पुलिस और सीआईएसएफ ने मंगलवार को सदरियाडीह बस्ती के पास 40 टन अवैध कोयला जब्त किया। जानकारी के अनुसार, बीओसीपी माइंस से अवैध खनन कर कोयला जमा किया गया था। छापामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति मौके...
बाघमारा, प्रतिनिधि। ब्लॉक दो क्षेत्र माइंस के बगल स्थित सदरियाडीह बस्ती के समीप मंगलवार की शाम बाघमारा पुलिस सीआईएसएफ व ब्लॉक दो प्रबंधन ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 40 टन अवैध कोयला जब्त किया। जब्त कोयले को कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों में लाद कर ब्लॉक कोल डंप में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ब्लॉक दो क्षेत्रीय प्रबंधन को सूचना मिली थी कि सदरियाडीह बस्ती के समीप बीओसीपी माइन्स से अवैध रूप से कोयला खनन कर जमा किया गया है। जिसे वाहनों से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। इधर सूचना पाकर ब्लॉक दो प्रबंधन, सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम एवं बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंच कोयला को जब्त किया। छापामारी के दौरान पुलिस को कोई नहीं मिला। पुलिस के वाहनों को आता देख कोयले के धंधेबाज मौका देख वहां से भाग गये। इधर पुलिस की मौजूदगी में प्रबंधन ने देर शाम तक जब्त कोयला को उठाने के कार्य में जुटी थी। छापामारी टीम में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर एके रिजवी, बाघमारा थाना के एस आई लिलेश्वर सिंह, ब्लॉक दो के क्षेत्रीय नोडल सुरक्षा अधिकारी राजीव रंजन समेत पुलिस व सीआईएसएफ के जवान शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।