Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMass Rudrabhishek Celebration at Shri Satyanarayan Temple on Mahashivratri in Jharia

महाशिवरात्रि पर झरिया श्रीसत्यनारायण मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक

झरिया स्टेशन रोड स्थित श्रीसत्य नारायण मंदिर में महाशिवरात्रि पर सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 108 यजमानों ने उपस्थित होकर पूजा-अर्चना की। मुख्य यजमान राजन गोयल थे। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 Feb 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि पर झरिया श्रीसत्यनारायण मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक

झरिया, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि पर झरिया स्टेशन रोड स्थित श्रीसत्य नारायण मंदिर में बुधवार की देर शाम सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। सामूहिक रूद्राभिषेक पर 108 यजमान प्रत्यक्ष रूप से बैठे थे। जबकि 551 यजमानों के नाम से रुद्राभिषेक का संकल्प किया गया। मुख्य यजमान के रूप में राजन गोयल सपरिवार गर्भगृह में बैठकर पूजा-अर्चना की। पंडित योगेश महाराज, मोहित पाण्डेय, रवि भूषण पांडे, जगदीश भट्ट, श्रवण पांडेय, कृष्णा पांडेय, छोटन पाण्डेय, सीताराम पांडेय, संजय पांडेय, विकाश कुमार, राकेश पांडेय, मोहन पांडे सुबोध पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना व रुद्राभिषेक कराया। पूजा व रुद्राभिषेक में मुख्य यजमान के अलावा बलदेव पांडेय, जिज्ञासा भट्ट, कुसुम पांडेय, बेबी पांडेय, चेतन मपारा, नरेश भट्ट, जिग्नेश दवे, शीतल ठक्कर, विभा त्रिवेदी, करिश्मा जानी आदि बैठी थी। कार्यक्रम के अंत में दीपमाला प्रगट कर दीपावली जैसा वातावरण सृजित किया गया ।अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में होमेश जोशी, ललित सोलंकी, राजेश ठक्कर, नरेश भट्ट, डॉ. उपेंद्र दवे, विपेंद्र ठक्कर, प्रियंक भट्ट, रोहित सिंहा, यश दवे, विपुल ठक्कर, शिप्रा ठक्कर, वर्षा पटेल, मधुसूदन शाह आदि का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें