रंगारंग कार्यक्रम के साथ मना मारवाड़ी सम्मेलन का दीपावली मिलन समारोह
झरिया में रविवार को मारवाड़ी सम्मेलन ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल ने दीप जलाकर शुरुआत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और खेलों का...
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को मारवाड़ी सम्मेलन झरिया की ओर से दीपावली मिलन सह स्नेह मिलन समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश अग्रवाल, जयप्रकाश देवरालिया समाजसेवी जीवन अग्रवाल, नानक चंद अग्रवाल मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिओं ने संयुक्त रूप से माता लक्ष्मी, अग्रसेन जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। इसके बाद तिलक लगाकर अतिथिओें का स्वागत किया गया। बड़े बुर्जूगों का पैर छुकर आशीर्वाद लिया। वही एक दूसरे को दीपावली बधाईयां दी। समाज के नन्हें मुन्हें बच्चे-बच्चियों ने रंगा रंग संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थानी लोक गीत, नृत्य प्रस्तुत कर मनमोह लिया। साथ ही हौजी एवं अन्य खेलों का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों ने पुरस्कर देकर सम्मानित किया। स्वरुचि भोज में समाज के बंधू ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया। कार्यक्रम में संचालन सम्मेलन के संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल ने की। मौके पर महेश जालूका, गणेश अग्रवाल, अनूप लिल्हा, अनिल खरकिया, अमित अग्रवाल, अनिल खरकिया, सत्यनारायण भोजगढ़िया, अनिल खेमका, गोपीकांत मंत्री सहित काफी संख्या में समाज के महिलाएं, पुरूष व युवा शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।