हरिलाजोड़ी मंदिर में अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति
गोविंदपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर शंकर मठ हरिलाजोड़ी में 24 घंटे का अखंड संकीर्तन संपन्न हुआ। महंत स्वामी लक्ष्मी नारायण पुरी महाराज की उपस्थिति में पूर्णाहुति के बाद मेला लगा, जिसमें ग्रामीणों...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शंकर मठ हरिलाजोड़ी में आयोजित 24 घंटे के अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति बुधवार को हवन एवं भंडारा के साथ हुई। मठ के महंत स्वामी लक्ष्मी नारायण पुरी महाराज के सान्निध्य में आयोजित अखंड संकीर्तन की पूर्णाहुति के बाद मकर मेला लगा। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। अखंड संकीर्तन में बिहार के शेखपुरा के दिलीप पांडेय की टीम के अलावा आसपास की भजन मंडलियों ने भाग लिया। पूर्णाहुति के अवसर पर पंचायत के मुखिया गयासुद्दीन अंसारी, पूर्व प्रमुख डीएन सिंह, भाजपा नेता बलराम प्रसाद साव, रतिरंजन गिरि, किशन महाराज, बैजनाथ गोस्वामी, अजय गिरि, राजकिशोर महतो, सूदन चंद्र मंडल, राजेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौजूद थे। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी जुटीं और खरीदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।