Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMajor Changes Initiated in CMPFO Act for Coal Mine Workers Benefits

ईपीएफओ की तर्ज पर सीएमपीएफओ एक्ट में कई बदलाव की तैयारी

धनबाद में कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) अधिनियम में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोलकाता में हुई बैठक में ठेका मजदूरों के मुद्दे पर चर्चा हुई। ईपीएफओ की तर्ज पर सीएमपीएफओ को सरल बनाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 21 Feb 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
ईपीएफओ की तर्ज पर सीएमपीएफओ एक्ट में कई बदलाव की तैयारी

धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) अधिनियम में व्यापक बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तैयार ड्राफ्ट रिपोर्ट पर गुरुवार को कोलकाता में कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों के निदेशक कार्मिकों से ड्राफ्ट रिपोर्ट पर सुझाव लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई अहम सुझाव आए। ईपीएफओ की तर्ज पर भुगतान आदि में सीएमपीएफओ को सरल बनाने की सलाह दी गई है। इस दिशा में काफी कुछ बदलाव की संभावना है।

सीएमपीएफओ अधिनियम में चल रहे संशोधन लेकर पहले मसौदे पर गुरुवार को पहली बैठक हुई। बैठक में मौजूद आधिकारिक सूत्र ने बताया कि ठेका मजदूरों को लेकर काफी बातें हुईं। मसलन ठेका मजदूरों का सीएमपीएफ क्लेम ठेकेदार नहीं भेजता है तो भुगतान में दिक्कत होती है। ईपीएफओ में ऐसा नहीं है। ऑनलाइन आसानी से क्लेम लिया जा सकता है। इसी तरह विधवा पेंशन आदि का मुद्दा है। सूत्रों ने बताया कि ठेका मजदूरों की भी राय ली गई है। बताया गया कि सीएमपीएफ एक्ट 1948 का है। वहीं ठेका मजदूरों को लेकर 1970 के आसपास एक्ट बदलना। अब सीएमपीएफओ के संशोधित यानी ड्राफ्ट रिपोर्ट में इन दोनों अधिनियम को बदली परिस्थिति में संतुलित एवं सुविधायुक्त किया जाएगा।

ड्राफ्ट रिपोर्ट पर यूनियन प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों की भी राय ली जाएगी। शुक्रवार को रांची में कैप्टिव, कॉमर्शियल एवं प्राइवेट कोयला कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ इसी सिलसिले में बैठक है।

एक्ट में संशोधन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस के सेवानिवृत्त एडिशनल सेक्रेटरी के नेतृत्व में रूपरेखा तय की जा रही है। ड्रॉफ्ट रिपोर्ट भी उन्हीं के नेतृत्व में तैयार किया गया है। अब उक्त रिपोर्ट पर हितधारकों के सलाह एवं सुझाव के अनुसार नए-नए प्रावधान किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें