Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLow Enrollment in BBMKU PG Departments Education Arts Culture Struggle

पीजी के पांच विभागों में 10 से भी कम नामांकन

धनबाद के बीबीएमकेयू के पांच पीजी विभागों में नामांकन की संख्या 10 से कम है। एमए इन एजुकेशन में सबसे कम 5 छात्र हैं। कुल 2773 छात्रों का नामांकन हुआ है जबकि 491 सीटें खाली हैं। चार विभागों में 20 से कम...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 10 Jan 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद के पांच पीजी विभागों में 10 से कम नामांकन हुए हैं। सबसे कम पांच छात्रों का नामांकन एमए इन एजुकेशन में हुआ है। वहीं आर्ट एंड कल्चर 6, बांग्ला 8, इनवॉयरमेंटल साइंस एंड डिजास्टर 9 व होम साइंस में 8 दाखिले हुए हैं। बीबीएमकेयू के पीजी विभागों व धनबाद-बोकारो के पीजी कॉलेजों में अब तक 2773 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है। पीजी में 491 सीटें खाली रह गई हैं।

विवि एडमिशन सेल की मानें तो चार विभागों में 20 से कम नामांकन हुए। इनमें संस्कृत 13, फॉरेन लैंग्वेज 17, जियोलॉजी 17, उर्दू में 18 नामांकन हो पाए हैं। सबसे अधिक पीजी डिपार्टमेंट इतिहास में 278 नामांकन हुए हैं। आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में कॉमर्स में 248, व एसएसएलएनटी में कॉमर्स 166, इतिहास में 97 व राजनीति विज्ञान 79, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में इतिहास 44 व गणित में 70 छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है।

-

किस विषय में कितने नामांकन

पीजी डिपार्टमेंट : बॉटनी 40, केमिस्ट्री 87, अर्थशास्त्र 141, इंग्लिश 125, भूगोल 63, हिन्दी 224, लाइफ साइंस 42, मैनेजमेंट स्टडी 46, मास कम्युनिकेशन 24, मास्टर इ न कंप्यूटर साइंस 28, गणित 179, फिलॉसफी 33, फिजिक्स 91, राजनीति विज्ञान 141, साइकोलॉजी 37, सोशियोलॉजी 40, जूलॉजी 111

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें