Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Women Demand Employment at AMP Colliery Protest Halted After GM s Assurance
नियोजन देने की मांग को लेकर धरना पर बैठीं महिलाएं
बरोरा में बीसीसीएल बरोरा एरिया के तहत संजय उद्योग आउटसोर्सिंग में रोजगार की मांग को लेकर गणेशपुर मंदरा बस्ती की महिलाओं ने धरना दिया। महिलाएं बंद डेको खदान के पास बैठ गईं। जीएम पियूष किशोर के आश्वासन...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 25 April 2025 04:34 PM

बरोरा। बीसीसीएल बरोरा एरिया के अंतर्गत एएमपी कोलियरी के अधीन चल रही संजय उद्योग आउटसोर्सिंग में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर गणेशपुर मंदरा बस्ती की महिलाओं ने आउटसोर्सिंग का काम बाधित कर दिया और बंद डेको खदान के व्यू प्वाइंट के समीप धरना पर बैठ गईं। धरना में गणेशपुर व मंदरा के ग्रामीण महिलाएं शामिल थीं। दोपहर 12 बजे जीएम पियूष किशोर के आश्वासन पर महिलाओं ने धरना स्थगित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।