Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Protests Erupt Over Alleged Land Encroachment by Panchayat Head in Gomoh

सरकारी जमीन पर निजी भवन बनाने वाले मदयडीह मुखिया के खिलाफ हंगामा

मुखिया ने कहा- निजी भवन नहीं यूथ क्लब का हो रहा है निर्माण ग्रामीणों

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 10 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी जमीन पर निजी भवन बनाने वाले मदयडीह मुखिया के खिलाफ हंगामा

गोमो, प्रतिनिधि। तोपचांची प्रखंड के मदयडीह पंचायत भवन के निकट सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी भवन बनाने का आरोप लगाकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने मुखिया के खिलाफ जमकर हंगामा किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरूष मौके पर पहुंचे व स्थानीय मुखिया अनवर अंसारी की फजीहत कर दी। ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया का धौंस जमाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर निजी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। मुखिया से लोगों ने भवन बनाने की जानकारी मांगी तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर बन रहे निर्माण को बंद कराया व जमकर मुखिया के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं मुखिया अनवर अंसारी का कहना था कि 15वें वित्त की राशि से यूथ क्लब का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी स्वीकृति प्रखंड व अंचल कार्यालय से ली गई है यहां कोई निजी भवन नहीं बन रहा है। वहीं स्थानीय लोगो का यह भी आरोप है कि अगर यूथ क्लब का निर्माण कराया जाना था तो इसको लेकर ग्रामसभा नहीं कराई गई। पंचायत के किसी अन्य जनप्रतिनिधियों को सूचित भी नहीं किया गया है। इस दौरान करीब एक घंटे तक हंगामा होता रहा। उसके बाद सूचना पर बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी के निर्देश पर हल्का कर्मचारी को मौके पर भेजकर भूमि व भवन का सत्यापन कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें