Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLocal Protest Halts Land Measurement by BCCL and Eagle Outsourcing in Putki

पुटकी में जमीन मापी का ग्रामीणों ने किया विरोध

पुटकी प्रतिनिधि बीसीसीएल पीबी एरिया प्रबंधन एवं ईगल आउट सोर्सिंग कंपनी पीबी प्रोजेक्ट गेट

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 Oct 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on

पुटकी। बीसीसीएल पीबी एरिया प्रबंधन एवं ईगल आउट सोर्सिंग कंपनी पीबी प्रोजेक्ट गेट के बगल स्थित जमीन का मापी करने पहुंचे पुटकी अंचल के कर्मियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध के कारण जमीन मापी नहीं हो सकी। पुटकी अंचल के सीआइ छत्रधारी रविदास शुक्रवार को अमीन के साथ जमीन का मापी करने पहुंची  टीम का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों के विरोध के कारण टीम बैरंग वापस लौट गयी। ग्रामीणों ने बताया कि बीसीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों के साथ वार्ता कर ईगल कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय नियोजन के अलावे पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा का एग्रीमेंट करें  तभी जमीन का मापी होने देंगें। पुटकी अंचल के सीआइ छत्रधारी रविदास ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन एवं ग्रामीणों के लिखित समझौता होने का बाद ही मापी किया जायेगा। मौके पर सुंदरी महतो, छाया महतो, आकु महतो, नीलकंठ महतो रतिलाल महतो, विकास सिंह, दिनेश ओझा समेत अरलगड़िया व बलिहारी बस्ती के दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें