कतरास बाजार के तेलियाबांध तालाब की गंदगी से परेशानी
कतरास बाजार के तेलियाबांध तालाब में जलकुंभी के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। गंदे नालियों का पानी तालाब में जमा हो गया है, जिससे बदबू और मच्छरों की समस्या बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि...
कतरास, प्रतिनिधि। कतरास बाजार के तेलियाबांध तालाब के जीर्णोद्धार नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। बता दें कि इस तालाब में पिछले कई सालों से जलकुंभी भरा है। आसपास में बने भवनों के नालियों का गंदा पानी इसी तालाब में जमा हो रहा है। तालाब का पानी काफी बदबू कर रहा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। तेलियाबांध तालाब के चारों ओर शहरी आबादी है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गंदे तालाब की वजह से महामारी फैलने की संभावना प्रबल हो गयी है। लेकिन निगम ने आज तक इसकी सफाई नहीं कराया। आक्रोश व्यक्त करने वालों में गुड्डू सिंह, गोपाल स्वर्णकार, दिलीप स्वर्णकार, कृष्णा दे, राजेश स्वर्णकार आदि शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।