हर्ल में स्थानीय मजदूरों से काम लिया जाएगा
हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड की निर्माणाधीन इकाई सिंदरी में स्थानीय मजदूरों को काम मिलेगा। यह जानकारी सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने...
हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड की निर्माणाधीन इकाई सिंदरी में स्थानीय मजदूरों को काम मिलेगा। यह जानकारी सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो ने दी। बताया कि मामले को लेकर उपायुक्त अमित कुमार ने हर्ल जीएम एमसी कर्ण के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक इंद्रजीत महतो ने डीसी से फोन पर बात कर अपनी बात रखी।
विधायक महतो ने कहा कि स्थानीय मजदूरों को काम पर रखने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मामला उठाया था। स्थानीय प्रशासन और हर्ल प्रबंधन से भी बात की थी। अब मामले का हल निकला है। मंगलवार को हर्ल प्रबंधन के साथ सिंदरी में बैठक तय है। स्थानीय को काम पर रखने को लेकर आगे की बातचीत की जाएगी।
मालूम हो लॉकडाउन के कारण मजदूरों के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ। फर्टिलाइजर प्लांट के निर्माण कार्य के लिए बाहर से आए मजदूर सभी वापस चले गए। मजदूरों को लेकर कई बार सिंदरी में प्रदर्शन हंगामा एवं नारेबाजी भी हुई। इधर कई दिनों से मजदूरों के चले जाने के बाद सिंदरी फर्टिलाइजर प्लांट के निर्माण कार्य में व्यवधान हो रहा है। स्थानीय मजदूरों के उपयोग से संभव है कार्य तेज गति से आगे बढ़ेगी।
मामले पर उपायुक्त से बात हुई। कोरोना को देखते हुए सतर्कता एवं सुरक्षा के साथ स्थानीय मजदूरों से काम लिया जाएगा। इसके लिए ई-पास ईश्यू किया जाएगा ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
एमसी कर्ण, जीएम, हर्ल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।