प्रमोशन के साथ स्थानांतरण होने पर कर्मियों ने किया सम्मानित
बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनिधि।बरोरा, प्रतिनि

बरोरा। एएमपी कोलियरी में कार्यरत उत्खनन अभियंता राम शंकर का प्रमोशन के साथ बीसीसीएल से सीसीएल में स्थानान्तरण होने पर स्थानीय कर्मियों द्वारा रविवार को एक सादे समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया। मुराईडीह कॉलोनी स्थित कर्मी इंद्र कुमार कश्यप के आवास परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में कर्मियों ने उत्खनन अभियंता रामाशंकर को पुष्प गुच्छ और उपहार देकर सम्मानित किया और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर मुख्य रूप से शताब्दी वर्कशॉप इंचार्ज अभिषेक प्रभाकर के साथ अवस्थिति कुमार, ओम प्रकाश गुप्त, खिरोधर दास, इंद्र कुमार कश्यप, संतोष रजवार, अजय कुमार, मुकेश दास, बाबुधन राम, विधा शंकर चौहान, ललन चौहान, राजेन्द्र रवानी, अशोक कुमार पांडे, जगदीश बेलदार, मुन्ना सिंह, बादल बेलदार, सोनी कुमार, पवन महतो, बद्री रवानी, शिव प्रसाद, विरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।