आंधी-बारिश से शहर की बत्ती गुल, गर्मी से मिली राहत
शहर में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। लेकिन तेज बारिश के आते ही बिजली गुल हो...
शहर में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। लेकिन तेज बारिश के आते ही बिजली गुल हो गई। दोपहर दो बजे से लेकर पांच बजे तक कई इलाकों में बत्ती गुल रही।
रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। लेकिन दोपहर होते-होते शहर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। लगभग दो घंटे तक मूसलाधार बारिश से शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया। जैसे ही बारिश शुरू हुई कि बिजली बंद कर दी गई। शाम चार बजे के बाद बिजली तो आई लेकिन आंख-मिचौनी जारी रही। शहर के बैंक मोड़, भूली, वासेपुर और नया बाजार इलाके में बिजली का आना-जाना लगा रहा।
मेंटेनेंस के नाम पर तीन घंटे बंद रही बिजली
रविवार को मेंटेनेंस के नाम पर 11 केवीए हॉस्पिटल फीडर को दोपहर एक बजे से चार बजे तक बंद रखा गया। इसका असर एलसी रोड, बेकारबांध, मनोरम नगर, कस्तूरबा नगर और डीसी ऑफिस इलाके पर पड़ा। लेकिन इसके बाद आंधी-बारिश की वजह से दो घंटे बिजली गुल रही। इस इलाके के लोगों को पांच घंटे तक बिजली संकट झेलनी पड़ी।
धनबाद में 18 प्रतिशत कम हुई है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार धनबाद में अभी तक सामान्य से 18 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मानसून आने के बाद से धनबाद में 736 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि अभी तक 897.8 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।