हल्की बारिश में भी घंटों गुल हो रही बिजली
मौसम का रुख बदलते ही बिजली विभाग के हाथ-पैर फूलने लगता है। तुरंत बिजली काट जाती है जबकि विभाग की ओर से साल भर तक सभी क्षेत्र के हर फीडर एवं 33 केवीए की लाइन को दुरुस्त करने की बात...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 13 May 2020 02:51 AM
Share
मौसम का रुख बदलते ही बिजली विभाग के हाथ-पैर फूलने लगता है। तुरंत बिजली काट जाती है जबकि विभाग की ओर से साल भर तक सभी क्षेत्र के हर फीडर एवं 33 केवीए की लाइन को दुरुस्त करने की बात कही।
मंगलवार को शाम चार बजे मौसम ने करवट ली तो विभाग ने मनईटांड़, बरमसिया, हीरापुर, सरायढेला, बैंक मोड़, भूली, अशोक नगर, गोधर सहित अन्य क्षेत्र में घंटों बिजली काट दी। इससे पहले भी इन क्षेत्रों में चार घंटे तक बिजली नहीं रही। नया बाजार सबडिवीजन के अभियंता अमिताभ सोरेन का कहना है कि तेज हवा से पेड़ की डाली तार पर गिर जा रही है। इस वजह से लाइन काट दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।