क्लो बैक नियम का एलआईसी अभिकर्ता कर रहे विरोध
धनबाद में अभिकर्ताओं ने एलआईसी और आईआरडीए के द्वारा लाए गए क्लो बैक नियम को हटाने की मांग की। इस नियम के खिलाफ 14 लाख अभिकर्ता आक्रोशित हैं और आंदोलन की चेतावनी दी है। यह नियम बीमाधारकों के अधिकारों...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता अभिकर्ताओं ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और आईआरडीए द्वारा लाए गए क्लो बैक नियम को हटाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। यह चेतावनी शनिवार को लियाफी की बैठक में दिया गया। धनसार में आयोजित बैठक में ऑल इंडिया लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नयन कुमार कमल और लियाफी के मंडल अध्यक्ष रमाशंकर उपाध्याय शामिल थे।
वक्ताओं ने कहा कि यह नियम अभिकर्ताओं के हितों के विरुद्ध है। कोई बीमाधारक निर्धारित समय के पहले यदि बीमा सरेंडर करेगा तो उसपर अभिकर्ताओं को मिला कमिशन वापस ले लिया जाएगा। बीमा सरेंडर करना बीमाधाकर का अधिकार है। कोई अभिकर्ता उसे ऐसा करने से कैसे रोक सकता है। एक अक्तूबर से लागू इस नियम से 14 लाख अभिकर्ता आक्रोशित हैं। यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो सभी आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। बैठक में रतन कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, कामेश्वर साव, निरंजन महतो आदि के अलावा कई लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।