Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादLand Dispute Erupts into Violence in Nirsa Four Injured

निरसा में जमीन विवाद में मारपीट, चार लोग घायल

निरसा के श्यामपुर में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेजा गया। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 2 Nov 2024 01:35 AM
share Share

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के श्यामपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को ईलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। इसकी लिखित शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस से की। इस संबंध में एक पक्ष के परशुराम ठाकुर ने बताया कि गांव में मेरी जमीन है। पैसे के अभाव में मैंने लगान काफी वर्षों से जमा नहीं कराया। परंतु जमीन के सभी कागजात मेरे पास हैं। गांव के ही मोहन महतो मेरी जमीन को कब्जा करना चाह रहे हैं। शुक्रवार को मोहन महतो, जितेंद्र महतो, विशाल महतो, सूरज महतो, दुलाल महतो, कोकी महतो आदि ने मेरे अभिभावक बैद्यनाथ ठाकुर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीच बचाव करने गया तो मुझे भी मारा। जिससे मेरा सिर फट गया। वे लोग दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं तथा आए दिन मारपीट करते हैं।

वहीं दूसरे पक्ष के मोहन महतो का कहना है कि सरकारी जमीन को घेर कर मैं उसमें सब्जी लगाया था। वैद्यनाथ शर्मा, परशुराम शर्मा, रामाधार शर्मा,शंकर शर्मा मेरी सब्जी को जेसीबी मशीन चला कर नष्ट कर दिया। शुक्रवार को उक्त लोग अपने रिश्तेदारों के साथ मेरे घर में घुसकर मेरी पत्नी कोकी महतो के साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव करने में गया तो मुझे भी घायल कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत मिलने के बाद जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें