Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLand Compensation Meeting in Tetulmudi Community Decisions on Resettlement and Temple Relocation

तेतुलमुड़ी डिनोबिली बस्ती के ग्रामीणों की हुई बैठक

सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 6 Jan 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमुड़ी डिनोबली बस्ती के मैदान में रविवार को रैयतों की एक बैठक रैयत विष्णु महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुआवजा को लेकर जमीन से संबंधित कागजातों को शीघ्र दुरूस्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। तीन माह के दौरान समाजिक प्रभाव आकलन का सर्वे होगा। इसलिए सभी ग्रामीण सजग व तत्पर रहें। कटाव क्षेत्र में दो पौराणिक मंदिर स्थित है और बीसीसीएल प्रबंधन की मंशा है कि मंदिर को अन्यत्र जगह शिफ्ट करें। लेकिन ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि पहले हमारा विस्थापन व पुनर्वास स्थल का चयन किया जाय। उसके बाद ही मंदिर को पुनर्वास स्थल पर शिफ्ट किया जाय। तालाब के निकट खनन होने से तालाब का पानी निकल रहा है, इसलिए बीसीसीएल प्रबंधन अविलंब उस स्थान से खनन कार्य पर रोक लगाए साथ ही तालाब का पानी कैसे रूके उस पर कार्य करें। अगर उसके बाद भी अगर पानी नहीं ठहरता है तो प्रबंधन कोई दूसरी व्यवस्था करें। इन सभी मुद्दों पर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। बैठक में कालीपद महतो, रवि महतो, बाबुलाल महतो, दीपक महतो, दिलीप महतो, अरूण महतो, सुधीर महतो, शैलेश महतो, राकेश महतो, बिरजु महतो, अशोक महतो, कविता देवी, पुष्पा देवी, बबीता देवी, अनिता देवी, रिसंती देवी, रेखा देवी, मौसमी कुमारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें