Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsLabor Dispute Seema Kumari on Hunger Strike Against Suspension at KOCPO
समय से पूर्व रिटायरमेंट के खिलाफ महिला कमागर करेगी आज से अनशन
अलकडीहा के बस्ताकोला क्षेत्र में जनरल मजदूर सीमा कुमारी को प्रबंधन ने उम्र विवाद के चलते फरवरी 2025 से काम से बैठा दिया है। इस पर सीमा ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू की है, जिसका समर्थन बीसीकेयू ने किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 7 April 2025 05:23 AM

अलकडीहा। बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी में जनरल मजदूर के पद पर कार्यरत सीमा कुमारी को प्रबंधन ने उम्र विवाद को लेकर फरवरी 2025 से कार्य से बैठा दिया है। जिसको लेकर सोमवार से सीमा कुमारी गोलकडीह कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप भूख हड़ताल पर बैठेगी। जिसका समर्थन बीसीकेयू ने किया है। बीसीकेयू बस्ता कोला क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव तुलसी रवानी ने कहा कि प्रबंधन ने साजिश के तहत महिला कामगार को कार्य से बैठाया है। जब तक ज्वानिंग नहीं होगा। तब तक आंदोलन चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।