गोमो होकर रांची व टाटा से चलेगी टुंडला कुंभ स्पेशल
धनबाद से हावड़ा के बाद रांची और टाटा से टुंडला के बीच दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। टाटा-टुंडला ट्रेन 19 जनवरी को रात 8.55 बजे चलेगी और 20 जनवरी को प्रयागराज और टुंडला पहुंचेगी। रांची-टुंडला...
धनबाद, मुख्य संवाददाता हावड़ा के बाद रांची और टाटा से भी दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें टुंडला के बीच चलाई जाएंगी। दोनों ट्रेनें गोमो होकर चलेंगी।
08057 टाटा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी को रात 8.55 बजे टाटानगर से खुलेगी ट्रेन रात 1.13 बजे गोमो, 20 जनवरी को सुबह 10.10 बजे प्रयागराज और शाम 7.20 बजे टुंडला पहुंचेगी। 08058 टुंडला-टाटा कुंभ मेला स्पेशल 21 जनवरी को सुबह तीन बजे टुंडला से खुलेगी। ट्रेन सुबह 10.10 बजे प्रयागराज, शाम 7.10 बजे गोमो और रात 11.55 बजे टाटानगर पहुंचेगी। इसी तरह 08067 रांची-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी की सुबह 10.30 बजे रांची से खुलेगी। यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे गोमो, रात 11.10 बजे प्रयागराज और अगले दिन सुबह 6.30 बजे टुंडला पहुंचेगी। इसी तरह वापसी 08068 टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी को शाम 4.20 बजे टुंडला से खुलेगी। ट्रेन दोपहर एक बजे प्रयागराज, सुबह 11.25 बजे गोमो और दोपहर 3.50 बजे रांची पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।