Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKumbh Mela Special Trains Booking Opens Howrah to Tundla and Bhind Routes Announced

टुंडला और भिंड जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुरू

धनबाद, मुख्य संवाददाता हावड़ा से धनबाद होते हुए टुंडला और भिंड के लिए चलने वाली

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 16 Dec 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

हावड़ा से धनबाद होते हुए टुंडला और भिंड के लिए चलने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में सोमवार की सुबह बुकिंग शुरू हो गई। जनवरी और फरवरी में हावड़ा से टुंडला के बीच चार जोड़ी कुंभ स्पेशल 27 फेरे लगाएंगी। जबकि हावड़ा से भिंड के बीच धनबाद होकर चार ट्रिप ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है। सोमवार की सुबह से 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल, 03029 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल और 03023 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू हुई। इसके अलावा 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ स्पेशल और 03033 हावड़ा-भिंड कुंभ स्पेशल ट्रेन में भी रिजर्वेशन लाइन सोमवार की सुबह खोली गई। सभी ट्रेनें एक जनवरी से फरवरी महीने के अलग-अलग दिन चलेंगी। 28 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली 03025 हावड़ा-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन की बुकिंग लाइन 30 दिसंबर को खुलेगी। वहीं इन ट्रेनों की वापसी यानी डाउन की ट्रेन में यात्रा के लिए जल्द ही बुकिंग शुरू होगी।

बुकिंग लाइन खुलते ही तेजी से कुंभ मेला जाने के लिए लोग रिजर्वेशन करा रहे हैं। दअरसल धनबाद होकर चलने वाली प्रयागराज की नियमित ट्रेनों में पूर्व में ही लोगों ने रिजर्वेशन करा लिया है। नियमित ट्रेनों में जगह खाली नहीं रहने के कारण रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने संकेत दिए हैं कि मांग बढ़ने पर धनबाद होकर और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें