Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादKovid investigation being conducted in the city in the presence of police

पुलिस की मौजूदगी में शहर में कराई जा रही कोविड जांच

पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को धनबाद शहर के कई इलाकों में लोगों की कोविड जांच की गई। पुलिस ने लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें जांच के लिए विवश...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 April 2021 03:43 AM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता

पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को धनबाद शहर के कई इलाकों में लोगों की कोविड जांच की गई। पुलिस ने लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें जांच के लिए विवश किया। शहर में जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वैसे स्थानों को प्रशासनिक स्तर पर चिन्हित कर लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला प्रशासन और पुलिस बल के साथ क्षेत्रों में जांच के लिए पहुंच रहे हैं।

संयुक्त टीम गुरुवार की सुबह धैया कोरंगा पट्टी पहुंची। जांच का नाम सुन कर कोरंगा पट्टी के लोग इधर-उधर भागने लगे। पहले तो लोग जांच को तैयार नहीं हुए लेकिन बाद में उन्हें समझा-बुझा कर और दबाव डाल कर जांच के लिए तैयार कराया गया। इसी तरह हीरापुर में एसडीओ आवास के पास भी हटिया और आसपास के लोगों की जांच की गई। कोरोना के बढ़ते मामलों से अनभिज्ञ लोग अभी भी जांच से बच रहे हैं। पुलिस उन्हें समझा रही है कि यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें बेहतर इलाज मिलेगा ताकि उन पर आया खतरा टल जाए। जांच से लोग अपने घर, परिवार और पड़ोस में संक्रमण फैलने से रोक सकते हैं। हर दिन इलाकों को चिन्हित कर कोरोना जांच का लक्ष्य रखा गया है। टीम लोगों को कोरोना से बचने के उपाय भी बता रही है। साथ ही संक्रमित होने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदम और दवाओं के संबंध में भी जागरुकता फैलाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें