आतंकी हमले के विरोध किन्नर समाज ने निकाला कैंडल मार्च
जोड़ापोखर में किन्नर समाज ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। छम छम देवी किन्नर ने कहा कि वे भारतीय सेना के साथ मिलकर बॉर्डर पर लड़ने के लिए तैयार हैं। किन्नर...

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को जामाडोबा में किन्नर समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। अखिल भारतीय किन्नर समाज के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी किन्नर ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद किन्नर समाज भी काफी मर्माहत है और वह मांग करती है कि वे भारतीय सेना के साथ मिलकर बॉर्डर पर लड़ने के लिए तैयार हैं। निहत्थों पर गोली चलाना कायरता का काम है अगर आतंकवादियों में थोड़ी भी हिम्मत है तो हमारे देश के जवानों से टकराकर देखें। उन्हें उनकी औकात पता चल जाएगा। घटना पर किन्नर समाज ने गहरा शोक वक्त करते हुए बताया कि सरकार से मृतको के परिजनों पर ध्यान दें की मांगी है। कैंडल मार्च में प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी किन्नर, श्वेता किन्नर, निर्मला किन्नर,रेखा किन्नर, राखी किन्नर, काजल किन्नर, नैना किन्नर, पन्ना किन्नर, संगीता किन्नर, सोनम किन्नर आदि किन्नर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।