Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsKhelo India Asmita Football League Launches in Rajganj with Female Teams Competing

बड्स गार्डेन स्कूल में खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत मैच प्रारंभ, विधायक मथुरा ने किया उद्घाटन

राजगंज में बड्स गार्डेन स्कूल में अस्मिता फुटबॉल लीग की शुरुआत हुई। यह प्रतियोगिता 13, 15 और 17 वर्ष की बालिकाओं के बीच होगी। उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। प्रतियोगिता 18 फरवरी से 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
बड्स गार्डेन स्कूल में खेलो इंडिया प्रतियोगिता के तहत मैच प्रारंभ, विधायक मथुरा ने किया उद्घाटन

राजगंज, प्रतिनिधि। बड्स गार्डेन स्कूल राजगंज फुटबॉल मैदान में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के अधीन खेलो इंडिया के तहत अस्मिता फुटबॉल लीग झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू हुआ। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के 13, 15 और 17 वर्ष आयु सीमा के खिलाड़ी भाग लेगें। उद्घाटन मुख्य अतिथि टुंडी विधायक सह झारखंड के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। विद्यालय के प्राचार्य सह कार्यक्रम सचिव प्रमोद चौरसिया ने अतिथि विधायक मथुरा महतो, साथ में साईं, रांची के डॉयरेक्टर करण कुमार को झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव रब्बानी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर आशीष बोस, धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट डॉ विकास रमन, सेक्रेटरी मृदुल बोस, टाटा स्टील फाउंडेशन के यूनिट हेड राजेश कुमार और टाटा स्टील फाउंडेशन जामाडोबा के मैनेजर के सयन बोस उपस्थित थे। बड्स गार्डेन स्कूल के बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता 18 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा। जिसमें कुल 6 संस्थाओं के 18 महिला फुटबॉल टीम मैच खेल‌ेगी। आज हुए मैच में 13 वर्ष वर्ग में एमपीएल की टीम अपना जीत सुनिश्चित कर ली है, जबकि 15 वर्ष आयु वर्ग एमपीएल और जिंदल दोनों ही अपने-अपने में जीत जारी रखे हैं और 17 वर्ष आयु वर्ग में जिंदल की टीम आगे बढ़ रही है, जबकि बड्स एकेडमी का मैच बराबरी में छूट गया है। कार्यक्रम सचिव बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया ने कहा कि अस्मिता फुटबॉल लीग में खेलने वाली संस्थानों में बड्स फुटबॉल एकेडमी, टाटा स्टील फाउंडेशन एकेडमी, जिंदल फाउंडेशन एकेडमी, एमपीएल फाउंडेशन एकेडमी, डुमरी फुटबॉल एकेडमी, राइजिंग स्टार क्लब धनबाद शामिल है। मैच के निर्णायक के रूप में उदय मिश्रा, संजय हेम्ब्रम ललिता कुमारी, बसंती कुमारी, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, जेवियर टुडू व रवि लाल हेंब्रम, दीपक महतो एवं प्रदीप कुमार शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रमोद चौरसिया एवं संजय तिवारी, जितेंद्र रवानी, रविंद्र महतो व विद्यालय के सदस्य लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें