कतरास से झरिया श्याम मंदिर पहुंचा युवाओं का जत्था
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास मारवाड़ी समाज के युवाओं का एक जत्था एकादशी के उपलक्ष्य में गुरूवार की सुबह कतरास से श्याम मंदिर झरिया धाम के लिए पैदल रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए बाबा के निशान और फूलों से सजे रथ के साथ यात्रा में भाग लिया। सुबह कतरास शहर के राणी सती दादी मंदिर में विजय कुमार पांडेय, श्रीनिवास ओझा के द्वारा विधि विधान के साथ निशान की पूजा कराया गया। इसके बाद अंगारपथरा, सिजुआ मोड़, लोयाबाद, करकेंद, केंदुआ होते हुए श्रद्धालु झरिया धाम पहुंचे, जहां श्याम बाबा का दर्शन कर बाबा को निशान चढ़ाया। मौके पर भगवती सोनी, दिनेश भुवालिका, शिवम सोनी, प्रणव राजगढ़िया, नारायण खंडेलवाल, आयुष अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, संजय चौधरी, दीपक संघई आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।