कर्ण का तबादला, एसके सिन्हा को हर्ल की कमान
हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी यूनिट के प्रोजेक्ट हेड एमसी कर्ण का तबादला हो गया है। उनका तबादला मूल कंपनी एनटीपीसी में हुआ...
हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) सिंदरी यूनिट के प्रोजेक्ट हेड एमसी कर्ण का तबादला हो गया है। उनका तबादला मूल कंपनी एनटीपीसी में हुआ है। हर्ल के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की।
हर्ल के एमडी ने फोन पर बताया कि सुनील कुमार सिन्हा को हर्ल प्रोजेक्ट सिंदरी का महाप्रबंधक बनाया गया है। सिन्हा पिछले चार माह से प्रोजेक्ट इंचार्ज के रूप में काम कर रहे हैं। एमसी कर्ण को वर्ष 2017 में सिंदरी स्थित हर्ल उर्वरक प्रोजेक्ट के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई थी। कर्ण यूनिट हेड के रूप में कार्य कर रहे थे। तबादला को लेकर कई बातें चर्चा में हैं। अधिकारियों के बीच खींचतान से लेकर मजदूरों को लेकर विवाद है। स्थानीय को नियोजन व न्यूनतम मजदूरी के मुद्दे पर स्थानीय विधायक इंद्रजीत महतो भी मोर्चा खोले हुए थे। वहीं लॉकडाउन के दौरान वेतन एवं घर वापसी को लेकर मजदूर कई बार सड़क पर उतरे। धनबाद प्रशासन तक मामला पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।