Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJunior NRC Club Triumphs Over Junior Netaji Sporting Club by 56 Runs in D Division League

जूनियर एनआरसी क्लब ने जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब को 56 रन से हराया

धनबाद में जूनियर एनआरसी क्लब ने जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब को 56 रन से हराकर सुपर लीग में प्रवेश किया। निखिल झा ने 5 विकेट और धर्मेंद्र कुमार ने 49 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर एनआरसी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Feb 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
जूनियर एनआरसी क्लब ने जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब को 56 रन से हराया

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन आयोजित ए डिवीजन लीग के मैच में प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले गए मैच में जूनियर एनआरसी क्लब ने जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब को 56 रन से हरा दिया है। चार में चार जीत हासिल कर ग्रुप चैंपियन होकर जूनियर एनआरसी क्लब ने सुपर लीग में प्रवेश किया है। निखिल झा ने शानदार गेंदबाजी एवं धर्मेंद्र कुमार की शानदार ऑल राउंडर प्रदर्शन किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर एनआरसी 30 ओवरों में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। धर्मेंद्र कुमार ने आठ चौकों की मदद से शानदार 49 रन बनाए। शशि कुमार ने 27, उदय कुमार 22 और निखिल झा ने 10 रन बनाए। जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनुज कुमार ने 4 विकेट, प्रशांत पासवान ने तीन विकेट और प्रियांशु ने एक विकेट लिया।

जूनियर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब की टीम निखिल झा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 29.4 ओवर में मात्र 85 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कुशल कुमार ने 27, राजवीर कुमार ने 13 और प्रियांशु कुमार ने 13 रन बनाए। जूनियर एनआरसी क्लब की ओर से निखिल झा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 रन देखकर 5 विकेट लिए। धर्मेंद्र कुमार ने तीन रन देकर दो विकेट, समर्थ कुमार ने 6 रन देकर दो विकेट और सदफ हुसैन ने 10 रन देकर एक विकेट लिया। क्लब की इस जीत पर क्लब के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सचिव मनोज कुमार सिंह, चेयरमैन देवेन तिवारी, मुख्य संरक्षक राकेश ओझा, संतोष कुमार सिंह, मुनेश्वर सिंह, जावेद खान, रियाज खान समेत अन्य ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें