डिपो में जेनरेटर चोरी मामले में आरोपी को भेजा जेल
गोविंदपुर थाना क्षेत्र में जियलगढ़ा स्थित शिवम कोल डिपो से जेनरेटर का पार्ट्स चुराने के आरोप में 27 वर्षीय इम्तियाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। वह खुद को पत्रकार बताता था। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जियलगढ़ा स्थित शिवम कोल डिपो से शुक्रवार को जेनरेटर का पार्ट्स चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार 27 वर्षीय इम्तियाज अंसारी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। वह यासीन अंसारी का पुत्र है। पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने मीडिया कर्मियों को बताया कि इम्तियाज अंसारी अपने आप को पत्रकार बता रहा है। वह धनबाद जिला के महुदा थाना अंतर्गत बहगडा गांव का निवासी है। वर्तमान में अपनी ससुराल गायडेहरा में रहता है। गोविंदपुर पुलिस ने इस संबंध में गोविंदपुर थाना कांड संख्या 278/24 दिनांक 1 नवंबर 2024, धारा 303 (2), 317 (2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत कांड अंकित किया है। उन्होंने कहा कि डिपो के मैनेजर राहुल सिंह, पिता बिंदेश्वर सिंह, साकिम झरिया, थाना झरिया, जिला धनबाद के लिखित आवेदन पर इम्तियाज अंसारी के अलावा गायडेहरा के रहीम अंसारी, सद्दाम अंसारी, टुन्नू तुरी एवं कुरैशी नगर के साजिद अंसारी, कुल पांच लोगों के खिलाफ चोरी व सामान बरामदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चोरों को रंगेहाथ पकड़ा। इस कांड में शामिल अन्य चार अपराध कर्मी भागने में सफल रहे, जिनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। इस अवसर पर अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्रा, दिनेश प्रसाद मेहता, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।